/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/82-deepa2.jpg)
फाइल फोटो
जिमनास्ट दीपा करमाकर ने BMW कार को वापस करने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि, "सचिन सर की तरफ से दिया गया कोई भी गिफ्ट मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इसे वापस करने के लिए मैं सोच भी नहीं सकती हूं।"
Getting any gift from Sachin sir is a big thing. Can't even think of returning it: Gymnast Dipa Karmakar on BMW controversy. pic.twitter.com/bxZPzkhs3F
— ANI (@ANI_news) 13 October 2016
बता दें कि जिमनास्ट दीपा करमाकर को रियो ओलंपिक 2016 में शानदार प्रदर्शन के लिए खूब वाहवाही बटोरी। उन्हें सचिन तेंदुलकर ने BMW कार गिफ्ट की थी, लेकिन 2-3 दिन से खबर चल रही थी कि दीपा ने इसे वापस करने का फैसला किया है। इसकी वजह रखरखाव में हो रहे खर्च को ना उठा पाना बताई जा रही थी।
उन्होंने कहा कि "मैंने BMW वापस करने की बात नहीं कही थी। अगरतला में इस गाड़ी के लिए कोई शोरूम और सर्विस सेंटर नहीं है, इसलिए मैं इनकी संभावनों के बारे में बात कर रही थी।"
No return or refusal, just that there is no showroom, service centre of BMW in Agartala, so I was talking about a possibility: Dipa Karmakar pic.twitter.com/JbhHKjjtvl
— ANI (@ANI_news) 13 October 2016
दीपा करमाकर ने आगे कहा कि, "मैंने इस बारे में हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन से बात की है। वो जल्द ही इस बारे में कोई हल ढूढेंगे।"