INDW vs ENGW: हारकर भी जीत गई भारतीय टीम, आखिरी टी20 में मिली शिकस्त, मगर सीरीज पर किया कब्जा
तमिलनाडु : डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, कई ट्रेनें प्रभावित
भारत बनाम इंग्लैंड : अपनी पहली ही टी20 सीरीज में श्री चरणी ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड
Rajasthan Govt Jobs: अब पूरा होगा राजस्थान के युवाओं का सपना, सरकार ने निकाली इतनी सारी नौकरियां
गुजरात: गांधीनगर में मनसुख मांडविया ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ रैली का नेतृत्व किया
दिल्ली के वसंत विहार में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, पांच को कुचला
Shubman Gill: शुभमन गिल पर लगेगा जुर्माना? इंग्लैंड के खिलाड़ी को कहे थे अपशब्द, सामने आया वीडियो
झारखंड: झामुमो का आधिकारिक एक्स हैंडल हैक, सीएम सोरेन ने दी जानकारी
बाथरूम में जाने के बाद लोगों को क्यों लगता है कि वो सुरीला गा रहे हैं? जानिए इसका जवाब

सचिन सर का गिफ्ट बेहद कीमती है, वापस करने के लिए सोच भी नहीं सकती: दीपा करमाकर

बता दें कि जिमनास्ट दीपा करमाकर को रियो ओलंपिक 2016 में शानदार प्रदर्शन के लिए खूब वाहवाही बटोरी। उन्हें सचिन तेंदुलकर ने BMW कार गिफ्ट की थी।

बता दें कि जिमनास्ट दीपा करमाकर को रियो ओलंपिक 2016 में शानदार प्रदर्शन के लिए खूब वाहवाही बटोरी। उन्हें सचिन तेंदुलकर ने BMW कार गिफ्ट की थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सचिन सर का गिफ्ट बेहद कीमती है, वापस करने के लिए सोच भी नहीं सकती: दीपा करमाकर

फाइल फोटो

जिमनास्ट दीपा करमाकर ने BMW कार को वापस करने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि, "सचिन सर की तरफ से दिया गया कोई भी गिफ्ट मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इसे वापस करने के लिए मैं सोच भी नहीं सकती हूं।"

Advertisment

बता दें कि जिमनास्ट दीपा करमाकर को रियो ओलंपिक 2016 में शानदार प्रदर्शन के लिए खूब वाहवाही बटोरी। उन्हें सचिन तेंदुलकर ने BMW कार गिफ्ट की थी, लेकिन 2-3 दिन से खबर चल रही थी कि दीपा ने इसे वापस करने का फैसला किया है। इसकी वजह रखरखाव में हो रहे खर्च को ना उठा पाना बताई जा रही थी। 

उन्होंने कहा कि "मैंने BMW वापस करने की बात नहीं कही थी। अगरतला में इस गाड़ी के लिए कोई शोरूम और सर्विस सेंटर नहीं है, इसलिए मैं इनकी संभावनों के बारे में बात कर रही थी।"

दीपा करमाकर ने आगे कहा कि, "मैंने इस बारे में हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन से बात की है। वो जल्द ही इस बारे में कोई हल ढूढेंगे।"

 

Dipa Karmakar
      
Advertisment