जर्मन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत, जापान के खिलाड़ी को हराया

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बर्लिन में जारी जर्मन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने दूसरे दौर में जापान के युसुके ओनोडेरा को मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बर्लिन में जारी जर्मन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने दूसरे दौर में जापान के युसुके ओनोडेरा को मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जर्मन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत, जापान के खिलाड़ी को हराया

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बर्लिन में जारी जर्मन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने दूसरे दौर में जापान के युसुके ओनोडेरा को मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने बुधवार को खेले गए मैच में इनोगी स्पोर्टहाले के कोर्ट-3 में महज 30 मिनट में युसुके को 21-17, 21-18 से मात दी।

Advertisment

तीसरे दौर में उनका समाना चीन के दिग्गज खिलाड़ी चेन लोंग से होगा। चेन ने इंग्लैंड के सैम पारसंस को आसान मैच में 21-10, 21-6 से मात दी। चीन के ही लिन डैन ने भी तीसरे दौर में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने दूसरे दौर में पोलैंड के माटेयुस्ज डुबोव्सकी को 21-14, 21-16 से मात दी।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

पुरुष एकल के एक और मुकाबले में हांग कांग के हु यिन ने भारतीय खिलाड़ी हर्षित अग्रवाल को 21-15, 21-11 से पटखनी देते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।

महिला सिंगल्स

महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में भारत की तन्वी लाड को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया की प्रिसिकिला सियाहाया ने 21-14, 21-12 से मात देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया।

महिला एकल के एक और मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने अपना मुकाबला जीत दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने डेनमार्क के लिने काएरफेल्सड्ट को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-11, 21-11 से मात दी। दूसरे दौर में मारिन का समाना प्रिसिकिला से होगा।

यह भी पढ़ें- आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप: भारत के जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत को मिला सिल्‍वर

Source : IANS

Kidambi Srikanth german open
      
Advertisment