भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम पर जीत से बदल गई जिंदगी: अजीजे निमानी

यूरोपीय चैंपियनशिप में 51 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाली अजीजे ने स्वीकार किया, ‘2016 ओलिंपिक क्वॉलिफायर के दौरान मैरी कॉम को शिकस्त देने वाला मुकाबला मेरे लिए अहम था।'

यूरोपीय चैंपियनशिप में 51 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाली अजीजे ने स्वीकार किया, ‘2016 ओलिंपिक क्वॉलिफायर के दौरान मैरी कॉम को शिकस्त देने वाला मुकाबला मेरे लिए अहम था।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम पर जीत से बदल गई जिंदगी: अजीजे निमानी

जर्मन मुक्केबाज अजीजे निमानी (Twitter)

कोसोवो की रहने वाली मुक्केबाज अजीजे निमानी बॉक्सिंग रिंग में जर्मनी का प्रतिनिधित्व करती हैं और वह स्वीकार करती हैं कि 2016 विश्व चैंपियनशिप में भारतीय स्टार एमसी मैरी कॉम को हराकर उनकी जिंदगी बदल गई। अजीजे ने अस्ताना में 2016 विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में मैरी कॉम को हराया था, जिससे इस भारतीय का रियो ओलिंपिक में खेलने का सपना टूट गया था।

Advertisment

यूरोपीय चैंपियनशिप में 51 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाली अजीजे ने स्वीकार किया, ‘2016 ओलिंपिक क्वॉलिफायर के दौरान मैरी कॉम को शिकस्त देने वाला मुकाबला मेरे लिए अहम था।'

और पढ़ें: रिद्धिमान साहा को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

उन्होंने भारतीय मुक्केबाज की तारीफ करते हुए कहा, 'वह (मैरी कॉम) महान महिला मुक्केबाज हैं, अगर आपने उन्हें हरा दिया तो आप हर किसी को हरा सकते हो। निश्चित रूप से यह मेरे लिए काफी अहम बाउट थी, इसने दिखाया कि मैं भी शीर्ष पर पहुंच सकती हूं।’

Source : News Nation Bureau

Mary Kom Boxing Women World Championship Kosovo Azize Nimani
Advertisment