फ्रेंच ओपन: क्वार्टर फाइनल में मारिया शारापोवा को मिली हार, मुगुरूजा ने दी मात

डोपिंग में प्रतिबंध झेलने के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में उतरी रूस की मारिया शारापोवा साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पाईं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: क्वार्टर फाइनल में मारिया शारापोवा को मिली हार, मुगुरूजा ने दी मात

स्पेन की मुगुरुजा (फोटो ट्वीटर)

डोपिंग में प्रतिबंध झेलने के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में उतरी रूस की मारिया शारापोवा साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पाईं।

Advertisment

शारापोवा को बुधवार को वर्ल्ड नंबर-3 स्पेन की मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एकतरफा मुकाबले में मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।

मुगुरुजा ने वर्ल्ड नंबर-30 शारापोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी। यह मैच एक घंटे 10 मिनट तक चला।

सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप और जर्मनी की एजेलिके केर्बर के बीच खेले जा रहे मैच की विजेता से होगा।

और पढ़ेंः FIFA World Cup:रूस का तुर्की के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ

Source : IANS

Quarter Final beat maria sharapova Garbine Muguruza French open tennis tournament
      
Advertisment