गगनजीत ने जीता कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने रविवार को जबर्दस्त वापसी करते हुए चौथे और अंतिम राउंड में 4 अंडर-67 का शानदार कार्ड खेलकर 10 लाख डॉलर का कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया है।

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने रविवार को जबर्दस्त वापसी करते हुए चौथे और अंतिम राउंड में 4 अंडर-67 का शानदार कार्ड खेलकर 10 लाख डॉलर का कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
गगनजीत ने जीता कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

गगनजीत भुल्लर

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने रविवार को जबर्दस्त वापसी करते हुए चौथे और अंतिम राउंड में 4 अंडर-67 का शानदार कार्ड खेलकर 10 लाख डॉलर का कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया है।

Advertisment

28 वर्षीय गगनजीत ने चार राउंड में 68, 66, 68 और 67 के कार्ड खेले। वह शनिवार को तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर थे। उन्होंने 15 अंडर 269 के स्कोर के साथ खिताब जीता।

इस खिताब को जीतते ही गगनजीत ने दो वर्ष पहले चोट के कारण ए​शियन टूर खिताब का सूखा भी समाप्त कर दिया है।

Source : News Nation Bureau

Golfer Gaganjeet Bhullar winer
      
Advertisment