भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने रविवार को जबर्दस्त वापसी करते हुए चौथे और अंतिम राउंड में 4 अंडर-67 का शानदार कार्ड खेलकर 10 लाख डॉलर का कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया है।
28 वर्षीय गगनजीत ने चार राउंड में 68, 66, 68 और 67 के कार्ड खेले। वह शनिवार को तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर थे। उन्होंने 15 अंडर 269 के स्कोर के साथ खिताब जीता।
इस खिताब को जीतते ही गगनजीत ने दो वर्ष पहले चोट के कारण एशियन टूर खिताब का सूखा भी समाप्त कर दिया है।
Source : News Nation Bureau