Advertisment

Funny Catch Viral Video: ये कैसे हो गया... खिलाड़ी ने पैर से लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख चकरा जाएगा आपका दिमाग

Funny Catch Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए, कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता. आज कल तो आए दिन कुछ अतरंगी देखने को मिलता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
catch viral video

Funny Catch Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए, कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता. आज कल तो आए दिन कुछ अतरंगी देखने को मिलता है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. जी हां, आपने फील्डर्स को हाथों से कैच पकड़ते तो कई बार देखा होगा, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फील्डर ने चतुराई दिखाते हुए हाथों से नहीं बल्कि पैरों से कैच लपक लिया. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये संभव कैसे हैं...

Advertisment

पैर से लपका हैरतअंगेज कैच

आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई खिलाड़ी पैर से कैच कैसे ले सकता है. दरअसल, ये वाकया यूरोपीय क्रिकेट के एक टी10 मुकाबले में देखने को मिला. जहां, फील्डर ने अपनी तरफ आती गेंद को पहले पैर से हवा में उछाया और फिर हाथों से कैच लपक लिया. अगर वो इस कैच में अपने पैरों का इस्तेमाल ना करता, तो ड्रॉप हो जाता.

लेकिन, फील्डर की चतुराई से कैच लपक लिया गया और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा. इसलिए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि खिलाड़ी ने हाथ से नहीं बल्कि पैर से कैच लपका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ लॉन्ग ऑन की तरफ बल्ला धुमाता है. वहां मौजूद फील्डर कुछ कदम भागता है और पैर से गेंद को हवा में उच्छाल देता है. गेंद के हवा में उच्छलने के बाद फील्डर हाथ से कैच लपक लेता है. इस कैच में पैर का बहुत बड़ा योगदान रहा. 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: 5 मौके, जब मैदान पर फूटा धोनी का गुस्सा, एक बार तो अंपायर को समझाने लगे थे उनका काम!

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में उतरेगा 1 ऐसा खिलाड़ी, जिसके लिए पूरा पर्स खाली करने को तैयार हो जाएंगी 9 टीमें!

Cricket Video today sports news in hindi cricket sports news in hindi Viral Video
Advertisment
Advertisment