फ्रेंच ओपन: उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका, टूर्नामेंट से बाहर

वर्ल्ड नंबर-42 सिनियाकोवा ने ओसाका को तीसरे दौर के महिला एकल मैच में 6-4, 6-2 से मात दी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका, टूर्नामेंट से बाहर

image courtesy- Roland-Garros/ twitter

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका को यहां जारी साल के ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन में एक बड़े उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका को गैर-वरीय चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPKL: मुंबई चे राजे ने हरियाणा हीरोज को 69-53 से हराया, टूर्नामेंट में बना सर्वोच्च स्कोर

वर्ल्ड नंबर-42 सिनियाकोवा ने ओसाका को तीसरे दौर के महिला एकल मैच में 6-4, 6-2 से मात दी. अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपने लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी ओसाका को गैर वरीय सिनियाकोवा के हाथों एक घंटे 17 मिनट में शिकस्त झेलनी पड़ी.

Source : IANS

Naomi Osaka Tennis french open 2019 French Open Sports News tennis news
      
Advertisment