/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/18/french-open-rolandgarros-27.jpeg)
फ्रेंच ओपन( Photo Credit : https://twitter.com/rolandgarros)
दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. आयोजनकर्ताओं ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. फ्रेंच ओपन का आयोजन पहले 18 मई से सात जून तक होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- तेजी से पैर पसारता कोविड-19, क्या है टोक्यो ओलंपिक का भविष्य!
⚠️The Roland-Garros tournament will be played from 20th September to 4th October 2020.#RolandGarrospic.twitter.com/eZhnSfAiQA
— Roland-Garros (@rolandgarros) March 17, 2020
आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, "18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था. हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."
ये भी पढ़ें- VIDEO : कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सचिन तेंदुलकर ने लिया ये चैलेंज
एफएफटी ने एक बयान में कहा, " हमने मुश्किल लेकिन साहसिक फैसला लिया है. पिछले एक हफ्ते में हालात काफी गंभीर हो गए हैं. हम सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहते हैं. हम साथ मिलकर ही कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ सकते हैं."
Source : IANS