logo-image

फ्रेंच ओपन 2017: स्टान वावरिंका की संघर्षपूर्ण जीत, डेल पोटरो भी दूसरे दौर में पहुंचे

वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज वावरिंका ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक को मात दी। वहीं, पोटरो ने अपने ही देश को गुइडो पेल्ला को हराया।

Updated on: 31 May 2017, 08:08 AM

नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका और अर्जेंटीना के दिग्ग्ज जुआन मार्टिन डेल पोटरो फ्रेंच ओपन-2017 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। 

वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज वावरिंका ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक को मात दी। वहीं, पोटरो ने अपने ही देश को गुइडो पेल्ला को हराया।

बहरहाल, विश्व के 152वीं वरीयता प्राप्त कोवालिक ने वावरिंका को अच्छी टक्कर दी। स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी के लिए पहले दौर का मैच जीतना काफी संघर्षपूर्ण रहा। वावरिंका ने एक घंटे 51 मिनट तक चले मैच में कोवालिक को 6-2, 7-6 (8-6), 6-3 से मात दी और दूसरे दौर में प्रवेश किया।

वावरिंका ने 2015 में फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा जमाया था और वह एक बार फिर इस खिताबी जीत को दोहराने का लक्ष्य लेकर इस टूर्नामेंट में उतरे हैं। दूसरी ओर, अर्जेटीना के डेल पोटरो ने हमवतन गुइडो पेल्ला को 6-2, 6-1, 6-4 से मात दी।

यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया के साथ करना चाहते हैं फिल्म, लेकिन रखी ये शर्त

अगले दौर में पोटरो का सामना स्पेन के निकोलस अल्माग्रो और साइप्रस के मार्कस बघदातिस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भुवनेश्वर कुमार-दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 240 रन से हराया