फ्रेंच ओपन: सिमोना हालेप फाइनल में, जेलेना ओस्टापेंको से होगा खिताबी मुकाबला

हालेप ने दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को मात देते हुए साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में कदम रखा।

हालेप ने दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को मात देते हुए साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में कदम रखा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: सिमोना हालेप फाइनल में, जेलेना ओस्टापेंको से होगा खिताबी मुकाबला

सिमोना हालेप (फाइल फोटो)

रोमानिया की सिमोना हालेप फ्रेंच ओपन 2017 के महिला एकल के फाइनल में पहुंच गई हैं।

Advertisment

हालेप ने दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को मात देते हुए साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में कदम रखा।

हालेप ने प्लिस्कोवा को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। पहला सेट हारने के बाद प्लिस्कोवा ने दूसरे सेट में वापसी की लेकिन अपने इस प्रदर्शन को वह तीसरे सेट में जारी नहीं रख पाईं और हालेप ने इस सेट पर कब्जा जमाते हुए फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में हालेप का सामना लातविया की जेलेना ओस्टापेंको से होगा। ओस्टापेंको ने स्विट्जरलैंड की टिमए बाकसिन्ज्की को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना और डाब्रोवस्की ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब, ग्रैंडस्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय

ओस्टापेंको को फाइनल में जाने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने टिमए को दो घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (7-4), 3-6, 6-3 से मात दी।

दोनों खिलाड़ियों ने आठ-आठ ब्रेक प्वाइंट हासिल किए। पहला सेट हारने के बाद टिमए ने वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम करते हुए मुकाबला तीसरे सेट में ले गईं। अंतिम सेट में ओस्टापेंको ने बाजी मारी और फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: रमजान में बिकनी में फोटोशूट करना फातिमा सना शेख को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर पड़ी गालियां

यह भी पढ़ें: सस्पेंस खत्म, लियोनेल मेसी जुड़े रहेंगे बार्सिलोना के साथ, जानिए कितने करोड़ डॉलर में होगी डील

Source : IANS

Jelena Ostapenko Simona halep french open 2017
Advertisment