फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में भारत के दो दिग्गज सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना आमने सामने होंगे। हालांकि, मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्ले कुएवास की जोड़ी को दूसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा था।
बहरहाल, मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में बोपन्ना और उनकी कनाडा की महिला जोड़ीदार गैब्रिएल डाब्रोव्स्की ने फ्रांस की बेनाइटे पेइरे-क्लोए पेक्वेट की जोड़ी को महज 44 मिनट में मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बोपन्ना और डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने पेइरे और क्लोए की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया।
दूसरी ओर, सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशिया के जोड़ीदार इवान डोडिग पहले ही फ्रेंच ओपन 2017 क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सानिया और इवान की दूसरी वरीय जोड़ी ने रविवार को यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटाक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया था।
यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: राफेल नडाल क्वॉर्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलियाई की समांथा हुईं उलटफेर का शिकार
हालांकि, मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्ले कुएवास की जोड़ी को दूसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: आपने सुनी है रोहित-कोहली की रन आउट लव स्टोरी
Source : IANS