/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/65-50-rafaelnadal_5.png)
स्पेन के राफेल नडाल
क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को हराकर फ्रेंच ओपन-2017 का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। नडाल का यह 15वां ग्रैंडस्लैम और 10वां फ्रेंच ओपन खिताब है।
इसके साथ ही वे मॉर्डन एरा में एक ही ग्रैंडस्लैम खिताब 10 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में अब नडाल दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
नडाल के ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद लोगों ने ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ की।
और पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा के Ex ब्वॉयफ्रेंड हरमन बावेजा को देख हो जाएंगे हैरान, ऐसा हो गया है हाल
अमेरिका के पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्डी फिश ने ट्विटर पर नडाल को बधाई देते हुए कहा- 'यह बहुत अच्छा है कि फेडरर और नडाल एक ही युग में खेले हैं। एक ही युग में दो महान खिलाड़ी।' गजब..! बधाई हो राफ़ा
It is so cool to have played in the era of Federer and Nadal. The two greatest players of all time in the same era. Amazing. Congrats Rafa
— Mardy Fish (@MardyFish) June 11, 2017
साऊथ अफ्रीका के टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन ने ट्वीट कर कहा- क्या राजा के लिए एक अद्भुत टूर्नामेंट उल्लेखनीय उपलब्धी है
What an amazing tournament for the king. Remarkable achievement @RafaelNadal 👑🙌🏻1️⃣0️⃣🏆 #RG17
— Kevin Anderson (@KAndersonATP) June 11, 2017
अमेरिका के पूर्व टेनिस खिलाड़ी एंडी रोडिक ने ट्वीट किया- 10 ...... 10 ....... 10 ..... आप जितना चाहें कह सकते हैं। यह बड़ा सम्मान आपके लिए सामान्य नहीं है।
10 ...... 10 ....... 10 ..... you can say it as much as you want. It's so not normal. Huge respect for @RafaelNadal .. pleasure to watch
— andyroddick (@andyroddick) June 11, 2017
आस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी ने ट्वीट किया-
This is what we call a clinic! @RafaelNadal is the GREATEST CLAY COURT PLAYER THAT HAS EVER LIVED! Watch & appreciate this greatness! @nbc
— rennae stubbs (@rennaestubbs) June 11, 2017
रुस की टेनिस खिलाड़ी दारिया कसात्किना ने ट्वीट किया-
Crying with you @RafaelNadal Best of the best☝🏼 #10 !!!!!!!!!!!!!!!!
— Daria Kasatkina (@DKasatkina) June 11, 2017
Source : News Nation Bureau