फ्रेंच ओपन: राफेल नडाल क्वॉर्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलियाई की समांथा हुईं उलटफेर का शिकार

नडाल इससे पहले 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 में फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं अब वह 10वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: राफेल नडाल क्वॉर्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलियाई की समांथा हुईं उलटफेर का शिकार

राफेल नडाल (फाइल फोटो)

लाल बजरी के बादशाह के तौर पर मशहूर स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समांथा स्टोसुर को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है।

Advertisment

पुरुष एकल वर्ग में रविवार को खेले गए चौथे दौर के मैच में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने हमवतन रॉबटरे बाउतिस्ता ऑगुट को मात दी। नडाल ने एक घंटे 50 मिनट तक चले इस मैच में 18वीं विश्व वरीतया प्राप्त ऑगुट को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया।

नडाल इससे पहले 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 में फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं अब वह 10वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान के बीच इन 5 रोमांचक मैचों ने रोक दी थी दर्शकों की सांसें

इसके अलावा, 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है। तीसरे दौर के मैच में मोनफिल्स के प्रतिस्पर्धी 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट दो सेट खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो मैच से हट गए।

इस टूर्नामेंट में अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इज्नेर को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा है। रूस के कारेन खाचानोव ने 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त इज्नेर को 7-6(7-1), 6-3, 6-7 (5-7), 7-6 (7-3) से मात देकर चौथे दौर में कदम रखा।

फ्रेंच ओपन 2017 महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समांथा स्टोसुर को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। विश्व की 47वीं वरीयता प्राप्त लातवियाई खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको ने स्टोसुर को 6-2, 2-6, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच के वे सबसे बड़े झगड़े, जिन्हें कोई भूल नहीं सकता, देखिए वीडियो

Source : IANS

french open 2017 Rafael Nadal
      
Advertisment