फ्रेंच ओपन 2017: पेत्रा क्वितोवा की जीत के साथ कोर्ट पर दमदार वापसी, पिछले साल चाकू से हमले में हुई थीं घायल

विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 85वीं विश्व वरीयता प्राप्त बोसेरेप को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा है।

विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 85वीं विश्व वरीयता प्राप्त बोसेरेप को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन 2017: पेत्रा क्वितोवा की जीत के साथ कोर्ट पर दमदार वापसी, पिछले साल चाकू से हमले में हुई थीं घायल

पेत्रा क्वितोवा (फाइल फोटो)

पिछले साल दिसंबर में एक हमले में घायल हुई चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा ने शानदार वापसी करते हुए फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत के साथ शुरुआत की है।

Advertisment

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वितोवा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में अमेरिका की जूलिया बोसेरेप को मात दी। विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 85वीं विश्व वरीयता प्राप्त बोसेरेप को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा है।

अपनी जीत के बाद क्वितोवा ने कहा, 'यहां होना सौभाग्य की बात है। मैं खुश हूं कि मैंने यहां खेलने का फैसला किया। इस मुश्किल भरे समय में मेरी टीम ने मेरा साथ दिया। मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी।'

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को लेकर अब विनोद कांबली ने किया यह ट्वीट, देखिए आप भी चौंक जाएंगे

क्वितोवा ने कहा, 'हमारे पास अभ्यास का अधिक समय नहीं था। केवल दो या तीन सप्ताह थे। अभी भी कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन जीत मायने रखती है।'

यह भी पढ़ें: ‘गदर’ निर्देशक अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष को इस फिल्म में करेंगे लॉन्च, पोस्टर हुआ आउट

Source : IANS

Tennis Petra Kvitova french open 2017
      
Advertisment