फ्रेंच ओपन: किदांबी श्रीकांत फाइनल में, पीवी सिंधु हारकर बाहर

श्रीकांत ने शनिवार को सेमीफाइनल में हमवतन एच.एस. प्रणॉय को हराया। श्रीकांत ने प्रणॉय को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 14-21, 21-19, 21-18 से मात दी।

श्रीकांत ने शनिवार को सेमीफाइनल में हमवतन एच.एस. प्रणॉय को हराया। श्रीकांत ने प्रणॉय को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 14-21, 21-19, 21-18 से मात दी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: किदांबी श्रीकांत फाइनल में, पीवी सिंधु हारकर बाहर

किदांबी श्रीकांत (फाइल फोटो)

हाल ही में डेनमार्क ओपन का खिताब जीतने वाले भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत फ्रेंच ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने शनिवार को सेमीफाइनल में हमवतन एच.एस. प्रणॉय को हराया। वहीं, महिला एकल वर्ग में पीवी सिधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

बहरहाल, श्रीकांत ने प्रणॉय को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 14-21, 21-19, 21-18 से मात दी। श्रीकांत और प्रणॉय के बीच पूरे मैच में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखी गई। यह मैच एक घंटे तीन मिनट तक चला।

पहले गेम में श्रीकांत 5-7 से पीछे थे लेकिन ब्रेक तक उन्होंने स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया। हालांकि प्रणॉय ने फिर 18-14 से बढ़त ले ली। श्रीकांत ने हार नहीं मानी और कोशिश जारी रखी लेकिन प्रणॉय 21-14 से गेम जीत ले गए।

यह भी पढ़ें: पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को हराकर जीता तीसरी बार खिताब

श्रीकांत ने दूसरे गेम में वापसी की और 9-7 की बढ़त ले ली। इस दो अंक की बढ़त के साथ ही उन्होंने दूसरा गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। निर्णायक मैच में श्रीकांत 12-15 से पीछे थे लेकिन उन्होंने स्कोर 18-18 से बराबर किया और फिर तीन लगातार अंक लेते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में उनका सामना डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। इससे पहले पीवी सिंधु को जापान की अकाने ने सेमीफाइनल में 21-14, 21-9 से हराया।

यह भी पढ़ें: PHOTOS: साउथ अभिनेत्रियों के निशाने पर आई बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान

HIGHLIGHTS

  • डेनमार्क ओपन के बाद लगातार दूसरी बार सुपरसीरीज के फाइनल में श्रीकांत
  • श्रीकांत ने प्रणॉय को 14-21, 21-19, 21-18 से हराया
  • पीवी सिंधु को जापान की खिलाड़ी से मिली हार

Source : IANS

HS Prannoy french open 2017 Kidambi Srikanth PV Sindhu
Advertisment