फ्रेंच ओपन 2017: एंडी मरे तीसरे दौर में, स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान को हराया

मरे ने इस मैच में कुल नौ ऐस लगाए जबकि मार्टिन ने पांच ऐस मारे। विनर्स के मामले में मार्टिन, मरे से आगे रहे।

मरे ने इस मैच में कुल नौ ऐस लगाए जबकि मार्टिन ने पांच ऐस मारे। विनर्स के मामले में मार्टिन, मरे से आगे रहे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन 2017: एंडी मरे तीसरे दौर में, स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान को हराया

एंडी मरे (फाइल फोटो)

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे फ्रेंच ओपन 2017 के मेंस सिंग्ल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम में मरे ने गुरुवार को दूसरे दौर के मैच में गैरवरीय स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान को हराया।

Advertisment

मरे ने मार्टिन को 6-7 (3-7), 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से मात देते हुए तीसरे दौर में कदम रखा। मरे के लिए यह मैच संघर्षपूर्ण रहा और उन्होंने मार्टिन को हराने में तीन घंटे 34 मिनट का समय लिया। इस सीजन में मरे की यह 18वीं जीत है।

मार्टिन ने पहले सेट में कड़ा मुकाबला कर जीत हासिल करते हुए मरे को परेशानी में डाल दिया, लेकिन नंबर एक खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार तीन सेट जीत मार्टिन को उलटफेर नहीं करने दिया।

मरे ने इस मैच में कुल नौ ऐस लगाए जबकि मार्टिन ने पांच ऐस मारे। विनर्स के मामले में मार्टिन, मरे से आगे रहे। मरे ने 41 विनर्स लगाए जबकि मार्टिन ने 57 विनर्स लगाए।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: तमीम इकबाल के शतक ने Eng Vs Bangladesh मैच में लगाया रिकॉर्ड का चौका

तीसरे दौर में मरे का सामना अर्जेंटीना के ज्यां मार्टिन डेल पोट्रो से होगा। 29वीं वरीय पोर्टो को वॉकओवर मिला, दूसरे दौर के उनके प्रतिद्वंद्वी स्पेन के निकोलस एलामग्रो उनके खिलाफ एक ही सेट के बाद चोट के कारण बाहर हो गए। 

(IANS इनपुट)

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: वावरिंका और निशिकोरी तीसरे दौर में, स्पेन के डेविड फेरर भी जीते

Source : News Nation Bureau

britain Andy Murray french open 2017
Advertisment