फ्रेंच ओपन: ब्रिटेन के एंडी मरे और रोमानिया की सिमोना हालेप चौथे दौर में

मरे ने तीसरे दौर में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हराया, वहीं हालेप ने रूस की दारिया कासातकिना को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

मरे ने तीसरे दौर में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हराया, वहीं हालेप ने रूस की दारिया कासातकिना को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: ब्रिटेन के एंडी मरे और रोमानिया की सिमोना हालेप चौथे दौर में

एंडी मरे (फाइल फोटो)

वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज ब्रिटेन के एंडी मरे फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मरे ने तीसरे दौर में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हराया, वहीं हालेप ने रूस की दारिया कासातकिना को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

Advertisment

वहीं, रोमानिया की स्टार महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप भी लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंच गई हैं।

मरे ने पुरुष एकल वर्ग में पोट्रो को सीधे सेटों में 7-6(10-8), 7-5, 6-0 से मात दी। यह मैच दो घंटे 53 मिनट तक चला। मरे ने इस मैच में पांच एस और 44 विनर्स लगाए। पोट्रो ने छह एस और 35 विनर्स लगाए। अगले मैच में मरे का सामना अमेरिका के जॉन इज्नेर और रूस के कारेन खाचानोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

हालेप ने महिला एकल वर्ग में दारिया को सीधे सेटों में आसान मुकाबले में 6-0, 7-5 से मात दी। यह मैच एक घंटे 18 मिनट तक चला। अगले दौर में हालेप स्पेन की कर्ला सुआरेज नैवरो से भिड़ेंगी।

फ्रेंच ओपन 2017 के महिला एकल वर्ग में ही डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ने अमेरिका की कैथरीन बेलिस को 6-2, 2-6, 6-3 से मात दी। चौथे दौर में उनका सामना रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा से होगा।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: सरफराज अहमद की चेतावनी, 'कोहली के खिलाफ तैयार है योजना, दोस्ताना व्यवहार की गारंटी नहीं'

Source : IANS

Andy Murray French Open Simona halep
Advertisment