फ्रेंच ओपन: एंडी मरे क्वॉर्टर फाइनल में, जापान के निशिकोरी से होगा मुकाबला

मरे ने रूसी खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। यह मुकाबला दो घंटे चार मिनट तक चला। इससे पहले राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच भी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: एंडी मरे क्वॉर्टर फाइनल में, जापान के निशिकोरी से होगा मुकाबला

एंडी मरे (फाइल फोटो)

वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे फ्रेंच ओपन-2017 के मेंस सिग्ल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। एंडी मरे ने सोमवार को चौथे दौर के मुकाबले में रूस के कारेन खाचानोव को हराया। 

Advertisment

मरे ने रूसी खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। यह मुकाबला दो घंटे चार मिनट तक चला। मरे ने इस मैच में पांच एस लगाए, वहीं उनके विपक्षी सिर्फ एक एस ही लगा सके। मरे नौ ब्रेकप्वांट में से पांच अपने खाते में डालने में सफल रहे। खाचानोव को दो ब्रेक प्वाइंट मिले और उन्होंने दोनों अपने पक्ष में तब्दील किए।

क्वार्टर फाइनल में एंडी मरे का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। जापान के केई निशिकोरी ने दो घंटे 24 मिनट तक चले चौथे दौर के मुकाबले में स्पेन के फर्नाडो वर्डासो को 0-6, 6-4, 6-4, 6-0 से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: आपने सुनी है रोहित-कोहली की रन आउट लव स्टोरी

वहीं, फ्रेंच ओपन-2017 महिला एकल वर्ग में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने चौथे दौर में क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को 4-6, 6-3, 7-5 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। अंतिम-8 में उनका सामना रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब अक्षय कुमार ने कहा- बहुत जोर से टॉयलेट आ रही है और लोग हंसने लगे...

Source : IANS

Andy Murray french open 2017
      
Advertisment