फॉर नेशन्स इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट (फाइल फोटो)
भारत की पुरुष हॉकी टीम फॉर नेशन्स इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आगाज बुधवार को जापान के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्लेक पार्क में खेला जाएगा। हॉकी इंडिया की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार, टीम के अनुभवी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह का कहना है कि इस आयोजन स्थल पर चार दिन अभ्यास के बाद भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सामना जापान के अलावा, बेल्जियम और न्यूजीलैंड की टीम से होगा।
रुपिंदर ने कहा, 'टीम सकारात्मक रूप से टूर्नामेंट के लिए तैयार है। हमने पिच पर अच्छा अभ्यास किया। अब हम नई शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। यह साल का पहला टूर्नामेंट है। इसलिए, अच्छे मैच जीतना बहुत जरूरी है।'
जापान के खिलाफ मुकाबलों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। एशिया कप (पुरुष) में भारत ने जापान के खिलाफ 5-1 से जीत हासिल की थी।
सामने आया मेडिकल कॉलेज घोटाले का टेप, CJI के खिलाफ जांच की मांग
एशियाई टीमों के खिलाफ अविजित रहने की संभावना पर रुपिंदर ने कहा कि इसके लिए, भारतीय खिलाड़ियों को ओलम्पिक की रजत पदक विजेता बेल्जियम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
भारत और बेल्जियम का सामना 18 जनवरी को होगा। ऐसे में रुपिंदर के अनुसार, भारतीय टीम का नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करते रहना जरूरी है। रुपिंदर ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश के आने से टीम को काफी बढ़ावा मिला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: इस वजह से शो की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, देखें पूरा सफर
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us