20 साल बाद घुड़सवार फाउद मिर्जा ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर रचा इतिहास

20 साल बाद घुड़सावर फाउद मिर्जा (Fouad Mirza) ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
20 साल बाद घुड़सवार फाउद मिर्जा ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर रचा इतिहास

घुड़सावर फाउद मिर्जा Fouad Mirza( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

घुड़सावर फाउद मिर्जा (Fouad Mirza) ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. वह 20 साल बाद ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाले भारत के पहले इक्वेस्टेरियन खिलाड़ी बन गए हैं. एशियाई खेलों में दो पदक जीतने वाले फाउद ने साउथ ईस्ट एशिया-ओसेनिया क्वालीफायर के एकल वर्ग में ग्रुप-जी में पहला स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisment

फाउद मिर्जा देश की तरफ से ओलम्पिक में खेलने वाले तीसरे इक्वेस्टेरियन खिलाड़ी बनने वाले हैं. उनसे पहले सिडनी ओलम्पिक-2000 में इम्तियाज अनीस और एटलांटा ओलम्पिक-1996 में दिवगांत विंग कमांडर आईजे लाम्बा ने इक्वेस्टेरियन में ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. फाउद छह क्वालीफाइंग स्पर्धा में कुल 64 अंक जुटाने में सफल रहे.

बता दें कि इससे पहले भारत के फाउद मिर्जा ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में हुए 18वें एशियाई खेलों में घुड़सवारी में दो मेडल अपने नाम किए थे. फाउद ने घुड़सवारी के सिंगल जंपिंग ईवेंट में जापान के ओइवा योशिआकी को हराकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. बता दें कि एशियाई खेलों में 1982 के बाद यह भारत का पहला मेडल था.

Source : आईएएनएस

Fouad Mirza south east asia oceania olympics horse riding
      
Advertisment