कोरोना वायरस: सांस लेने में मदद करेगा फॉर्मूला-1 टीम मर्सीडीज द्वारा बनाया गया ये खास उपकरण

इस यंत्र को ‘कंटीन्यूअस पाजीटिव एयरवे प्रेशर’ के नाम से जाना था जिसका इस्तेमाल इस महामारी के दौरान इटली और चीन में मरीजों के फेफड़ों में आक्सीजन को भेजने के लिये किया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
mercedes

सीपीएपी( Photo Credit : https://twitter.com/MercedesAMGF1)

फार्मूला वन टीम मर्सीडीज ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में मदद के लिये एक यंत्र बनाया है जो उन्हें आईसीयू से बाहर कर सकता है और ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवाओं से कुछ दबाव कम सकता है. ब्रिटेन में कोविड-19 के 20,000 पुष्ट मामले हैं जबकि 1200 से ज्यादा की मौत हो चुकी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान के इस महान खिलाड़ी की हुई मौत, लंदन में ली आखिरी सांस

यूसीएल में तैयार किया गया है उपकरण

मर्सीडीज ने यूनिवर्सिटी कालेज लंदन (यूसीएल) में इंजीनियरों और यूनिवर्सिटी कालेज लंदन अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मिलकर ऐसा यंत्र तैयार किया है जो आक्सीजन मास्क और पूर्ण वेंटीलेंशन के बीच की कमी को पूरा करता है.

ये भी पढ़ें- IOA ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद का किया वादा

कंटीन्यूअस पाजीटिव एयरवे प्रेशर रखा है नाम

इस यंत्र को ‘कंटीन्यूअस पाजीटिव एयरवे प्रेशर’ के नाम से जाना था जिसका इस्तेमाल इस महामारी के दौरान इटली और चीन में मरीजों के फेफड़ों में आक्सीजन को भेजने के लिये किया गया था. यूसीएल ने कहा कि इस यंत्र को ब्रिटेन में इस्तेमाल की सिफारिश की गयी है और क्लिनिकल ट्रायल के लिये 100 यंत्र अस्पतालों में भेजे गये हैं.

Source : Bhasha

mercedes f1 breathing tool Formula One corona-virus Mercedes coronavirus
      
Advertisment