कोरोना की चपेट में आकर फ्रांस के फुटबॉल क्लब मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ की मौत

फ्रांस के फुटबॉल क्लब मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई. डियोफ 68 साल के थे.

फ्रांस के फुटबॉल क्लब मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई. डियोफ 68 साल के थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Pape Diouf

पेप डियोफ( Photo Credit : https://twitter.com/benmendy23)

फ्रांस के फुटबॉल क्लब मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई. क्लब ने बताया कि डियोफ 68 साल के थे और 2005 से 2009 तक क्लब के अध्यक्ष रहे थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान क्लब दो बार लीग 1 में दूसरे स्थान पर रही थी और दो बार फ्रेंच कप के फाइनल में पहुंची थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द हो सकता है विंबलडन

क्लब ने ट्विटर पर लिखा, "पेप हमेशा मार्सेली के दिल में क्ल्ब के महान शिल्पकार के रूप में रहेंगे." लीग दे फुटबॉल प्रोफेशनल (एलएफपी) ने कहा, "पत्रकार, एजेंट, मार्सेली के अध्यक्ष पेप ने अपनी पूरी जिंदगी फुटबॉल के लिए समर्पित कर दी."

ये भी पढ़ें- शेन वॉर्न ने चुनी अपनी सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट टीम, धोनी और विराट को नहीं मिली जगह

फ्रांस और लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर डजीब्रिल ने कहा, "आज फ्रांस फुटबॉल ने एक महान इंसान को खो दिया. मैं आज बेहद दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."

Source : IANS

Football News pape diouf france football corona-virus marseille football club Marseille
Advertisment