New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/28/michael-robinson-lfc-95.jpg)
माइकल रॉबिन्सन( Photo Credit : https://twitter.com/LFC)
लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर और आयरलैंड के फुटबालर माइकल रॉबिन्सन का निधन हो गया है. वह 61 साल के थे. रॉबिन्सन फुटबाल से संन्यास लेने के बाद स्पेन में बस गये थे और कमेंटेटर बन गये थे. स्पेन में उनकी गिनती शीर्ष कमेंटेटरों में की जाती थी. उनके परिवार ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने मार्बेला में अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
Advertisment
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की वजह से श्रीलंका में फंसे पाकिस्तानी खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे, बाकी कुछ दिनों में लौटेंगे
रॉबिन्सन के परिवार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम बेहद दुख के साथ आपको माइकल के निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं. ’’ रॉबिन्सन लिवरपूल की उन टीमों का हिस्सा थे जिसने 1984 में लीग, लीग कप और यूरोपीय कप में खिताब जीतकर तिकड़ी बनायी थी.
Source : Bhasha