Advertisment

जल्द ही मैदान पर लौटेंगे कोलंबिया विमान हादसे में बचे फुटबॉलर रशेल

इस हादसे में 71 लोग मारे गए थे, जिनमें क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी और स्टाफ भी शामिल हैं।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
जल्द ही मैदान पर लौटेंगे कोलंबिया विमान हादसे में बचे फुटबॉलर रशेल

एलन रशेल, फुटबॉलर

Advertisment

कोलंबिया विमान हादसे में बच गए ब्राजीलियाई फुटबॉल क्लब शपेकोइंस के खिलाड़ी एलन रशेल ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले कोपा लिबेर्टाडोरेस कप से मैदान पर वापसी कर सकेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रशेल 28 नवंबर को मेडेलिन में हुए विमान हादसे में बचे छह लोगों में से एक हैं। इस हादसे में 71 लोग मारे गए थे जिनमें क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी और स्टाफ भी शामिल हैं।

फोल्ह डे एस.पाउलो अखबार ने रशेल के हवाले से लिखा है, 'मैं छह महीने में दोबारा खेलना चाहता हूं। मैं सही समय पर सही चीजें कर रहा हूं। मैं कोपा लिबेर्टाडोरेस से वापसी करना चाहता हूं।'

यह हादसा कोपा सुदामेरिकाना कप के फाइनल मैच से दो दिन पहले हुआ था जिसमें शपेकोइंस और एटलेटिको नेशनल को पहले चरण के लिए भिड़ना था। इस हादसे के बाद एटलेटिको नेशनल की दरख्वास्त पर शपेकोइंस को विजेता घोषित कर दिया गया था।

रशेल को हादसे के बाद रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करवानी पड़ी। उन्हें पिछले सप्ताह ही अस्पताल से छुट्टी मिली है।

Source : IANS

Plane Colombia Alan Ruschel
Advertisment
Advertisment
Advertisment