UKR vs POR: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा 700वां गोल, यूक्रेन ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया

रोनाल्डो ने सोमवार को एनएससी ओलम्पिसकी स्टेडियम में खेले गए मैच में 72वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया, लेकिन यूक्रेन ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा रोनाल्डो के गोल को जाया कर दिया.

रोनाल्डो ने सोमवार को एनएससी ओलम्पिसकी स्टेडियम में खेले गए मैच में 72वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया, लेकिन यूक्रेन ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा रोनाल्डो के गोल को जाया कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
UKR vs POR: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा 700वां गोल, यूक्रेन ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो( Photo Credit : https://twitter.com/brfootball)

स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर का 700वां गोल किया लेकिन वह अपनी राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल को यूरो-2020 क्वालीफायर में यूक्रेन के खिलाफ जीत नहीं दिला सके. रोनाल्डो ने सोमवार को एनएससी ओलम्पिसकी स्टेडियम में खेले गए मैच में 72वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया, लेकिन यूक्रेन ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा रोनाल्डो के गोल को जाया कर दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ICC के नए नियम पर आग बबूला हुआ न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी, विश्व कप फाइनल में मिली थी हार

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका यह 700वां गोल 973 मैचों में आया है. रेक डॉट स्पोर्ट डॉट सॉकर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो अभी भी चेक-आस्ट्रियाई जोसेफ बिसेन से पीछे हैं जिन्होंने अपने करियर में 8-5 गोल किए हैं. उनके बाद ब्राजील के दिग्गज रोमारिया (772), पेले (767), फेरेंस पुस्कास (746) और गर्ड मुलर (735) के नंबर आता है. वहीं इस मैच को जीतकर यूक्रेन ने यूरो-2020 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Source : आईएएनएस

Cristiano Ronaldo: Football Football News Portugal Football Team Ukraine Football Team UKRAINE VS PORTUGAL
      
Advertisment