कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए इस खिलाड़ी ने फुटबॉल छोड़ पहना सफेद कोट

फार्मेसी में स्नातक और शीर्ष स्तर के फुटबालर रहे डोवाले थाईलैंड के एक क्लब के लिये खेलते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के समय स्पेन आये हुए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
toni dovale

विंगर टोनी डोवाले( Photo Credit : https://twitter.com/oscarbenito67)

स्पेन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिये ला लिगा के विंगर टोनी डोवाले ने फुटबाल छोड़कर फार्मासिस्ट का सफेद कोट पहनने का फैसला किया. फार्मेसी में स्नातक और शीर्ष स्तर के फुटबालर रहे डोवाले थाईलैंड के एक क्लब के लिये खेलते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के समय स्पेन आये हुए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से खत्म हो जाएगा महेंद्र सिंह धोनी का करियर! जानें क्या बोले कमेंटेटर हर्षा भोगले

उन्होने इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिये उसी तालीम का इस्तेमाल करने का फैसला किया जिसे वह फुटबाल का अपना शौक परवान चढाने के लिये छोड़ चुके थे. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं तो वापिस जाने के लिये अपना सामान पैक कर रहा था जब यह सब हो गया.’’

ये भी पढ़ें- NBA के स्टार खिलाड़ी रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल ने कोरोना वायरस को चटाई धूल

डोवाले ने चार साल पहले फार्मेसी में स्नातक की डिग्री ली लेकिन कभी इस क्षेत्र में काम नहीं किया. स्पेन में 64000 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं जबकि 4800 से अधिक जानें जा चुकी हैं.

Source : Bhasha

Bengaluru FC Football News la liga winger toni dovale corona-virus
      
Advertisment