New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/26/ronaldo-35.jpg)
लड़की ने सीखाया रोनाल्डो, मैसी को गोल मारने का तरीका (VIRAL VIDEO)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लड़की ने सीखाया रोनाल्डो, मैसी को गोल मारने का तरीका (VIRAL VIDEO)
फुटबॉल के दुनिया भर में दीवाने हैं और हर किसी का अपना एक फेवरेट प्लेयर भी है. जिसमें कुछ चुनिंदा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मैसी, पॉल पोग्बा और नेमार का शुमार है. इन फुटबॉलर्स का खेलने का अपना एक अलग अंदाज है. इसी अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो इन मशहूर फुटबॉलर्स की नहीं है, बल्कि एक लड़की है जो इन सभी फुटबॉलर्स के गोल करने के तरीकों को दिखाती है.
और पढ़ें : Hockey World Cup 2018: इन 6 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, जानें कौन सा भारतीय खिलाड़ी शामिल
वीडियो में लड़की नेमार, रोनाल्डो, मैसी, पोग्बा के क्लब की जर्सी पहन रखी होती है. हर फुटबॉलर का उनके अंदाज में गोल करती हैं उनकी जर्सी के साथ. वीडियो बेहद ही फनी है. आप भी देखिए वायरल वीडियो-
How Messi, Ronaldo, Pogba, Neymar hit penalty kicks..
pic.twitter.com/ZUIP0PSoGi— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 25, 2018
इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया है. गोयनका के इस वीडियो को अब तक करीब 2800 बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया और करीब सात हजार ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. हर्ष गोयनका आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के मालिक संजीव गोयनका के भाई हैं.
Source : News Nation Bureau