क्लब वर्ल्ड कप : मैनचेस्टर सिटी ने जुवेंटस को हराकर ग्रुप स्टेज में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया
15 साल से भारत में डेरा, पहचान बदली, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया; दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी को लेकर खुलासा
कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया को ऑस्कर एकेडमी ने भेजा सदस्यता का न्योता
क्यूसीओ ने एमएसएमई को उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर पहुंचाया लाभ : पीयूष गोयल
‘कांग्रेस को दिक्कत क्या है, खुलकर बताएं’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण विरोध पर बोले मंत्री नितिन नबीन
नींद केवल व्यक्तिगत आदतों से नहीं, बल्कि वातावरण से भी प्रभावित होती है : अध्ययन
SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई

FIFA U-17 वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचने वाली पहली टीम कोलंबिया

छह अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए कोलंबिया को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। वह अपना पहले दो मैच नई दिल्ली और एक मैच नवी मुंबई में खेलेगी।

छह अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए कोलंबिया को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। वह अपना पहले दो मैच नई दिल्ली और एक मैच नवी मुंबई में खेलेगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
FIFA U-17 वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचने वाली पहली टीम कोलंबिया

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अमेरिकी देश- कोलंबिया की टीम ने भारत में कदम रख दिया है।

Advertisment

छह अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए कोलंबिया को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। वह अपना पहले दो मैच नई दिल्ली और एक मैच नवी मुंबई में खेलेगी।

कोलंबिया की टीम बुधवार देर रात को भारत पहुंची। टीम के मुख्य कोच ओरलेंडो रेस्ट्रेपो ने कहा, 'हम यहां पहुंचकर बेहद खुश हैं। खिलाड़ियों और स्टॉफ को टूर्नामेंट में मिलने वाली चुनौतियों का इंतजार है।'

फीफा अंडर-17 टूर्नामेंट में कोलंबिया की टीम छठी बार हिस्सा ले रही है। उन्होंने पिछली बार 2009 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। कोलंबिया इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच छह अक्टूबर को घाना के खिलाफ दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगी।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: सहवाग और झूलन ने ईडन गार्डन्स में मैच शुरू होने से पहले बजाई घंटी, देखें वीडियो

फीफा अंडर-17 विश्व के इतिहास पर एक नजर डाली जाए, तो घाना (1991, 1995) ने दो बार इसमें खिताबी जीत हासिल की है, वहीं कोलंबिया को अब भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश है।

यह भी पढ़ें: जापान ओपन: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी हारीं, महिला एकल में भारत की चुनौती खत्म

HIGHLIGHTS

  • 6 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है फीफा यू-17 वर्ल्ड कप
  • अंडर-17 टूर्नामेंट में छठी बार हिस्सा ले रही है कोलंबियाई टीम
  • कोलंबिया को अब भी अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार

Source : IANS

FIFA Colombia fifa u-17 world cup
      
Advertisment