/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/26/65-court.jpg)
टेनिस कोर्ट
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन ओपन का प्रसिद्ध टेनिस कोर्ट आग की चपेट में आ गया। इस आग को बुझाने के लिए लंदन फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां बुलाई गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब में स्थानीय समयानुसार करीब 12.33 बजे हुई।
और पढ़ेंः सुदिरमन कप: चीन ने क्वॉर्टर फाइनल में भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया
उल्लेखनीय है कि तीन जुलाई से विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। विंबलडन के पहले कोर्ट के पास लगी आग को बुझा लिया गया है। हालांकि, इस दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
और पढ़ेंः बैडमिंटन: सुदिरमन कप के क्वार्टर फाइनल में भारत, चीन से होगा मुकाबला
Four fire engines are currently attending reports of a fire in the practice court area of the All England Tennis Club in #Wimbledonpic.twitter.com/BARMYMAYWv
— London Fire Brigade (@LondonFire) May 26, 2017
Source : IANS