Advertisment

2019 में शुरू होगा एफआईएच लाइव, दुनिया भर में बढ़ेंगे हॉकी के दर्शक

एफआईएच की 46वीं कांग्रेस के बाद इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वेल ने कहा, ‘हम 10 जनवरी 2019 को इसे लॉन्च करेंगे जिसका मकसद कोच, खिलाड़ियों, परिवारों, दोस्तों और प्रशंसकों को जोड़ना है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
2019 में शुरू होगा एफआईएच लाइव, दुनिया भर में बढ़ेंगे हॉकी के दर्शक

2019 में शुरू होगा एफआईएच लाइव (FIle Photo)

Advertisment

दुनिया भर में हॉकी के प्रसारण का दायरा बढ़ाने और हॉकी समुदाय को जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) जनवरी 2019 में ‘एफआईएच लाइव’ शुरू करेगा. इसके तहत हर हॉकी मैच का एक ही पोर्टल पर प्रसारण देखा जा सकेगा. 

एफआईएच की 46वीं कांग्रेस के बाद इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वेल ने कहा, ‘हम 10 जनवरी 2019 को इसे लॉन्च करेंगे जिसका मकसद कोच, खिलाड़ियों, परिवारों, दोस्तों और प्रशंसकों को जोड़ना है. इसके तहत हमारे सभी 137 सदस्य देशों में खेले जाने वाले हर तरह के हॉकी मैच को एफआईएच लाइव पर अपलोड किया जा सकेगा ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसे देख सकें.’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल एफआईएच फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जैसे कई मंचों पर है लेकिन प्रसारण को एक मंच देने के लिए एफआईएच लाइव शुरू करने का फैसला किया गया है. हमने सभी सदस्य देशों से इससे जुड़ने की अपील की है. इसमें सड़क पर होने वाले मैच भी शामिल हैं.’

और पढ़ें: IndvsAus: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत सकती है भारतीय टीम: मोहम्मद अजहरुद्दीन 

यह पूछने पर कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी के प्रसारण अधिकार खरीदने वाले चैनलों के हित इससे प्रभावित नहीं होंगे, वेल ने कहा, ‘जिन मैचों का सीधे प्रसारण हो रहा है, वे इस चैनल पर सीधे नहीं बल्कि कुछ समय के बाद देखे जा सकेंगे या उनके मुख्य अंश का ही प्रसारण होगा.’

एफआईएच की इस कांग्रेस में 112 देशों के करीब 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. वेल ने बताया कि हॉकी के विकास के लिए ‘हॉकी 2024 ’ नीति भी तय की गई है जिसका लक्ष्य वैश्विक स्तर पर खेल का प्रचार और प्रसार होगा. कॉन्फ्रेंस में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों में यह भी शामिल है कि 2024 के बाद हॉकी ऐसे टर्फ पर नहीं खेली जाएगी जिसके रख रखाव के लिए काफी पानी की जरूरत पड़ती हो. 

और पढ़ें: Asian Hockey Championship Trophy 2018: जापान को हरा कर फाइनल में पहुंचा भारत, खिताब के लिए पाकिस्तान से होगी भिड़ंत 

उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी प्रणाली पर काम कर रहे हैं जिसके तहत हॉकी ऐसी टर्फ पर खेली जा सके जिसके लिए अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती हो. जलसंकट के दौर में ऐसा करना जरूरी है. हम यह भी बताना चाहते हैं कि हॉकी हर तरह की टर्फ पर खेली जा सकती है.’ 

Source : News Nation Bureau

FIH Congress fih live FIH Narinder Batra
Advertisment
Advertisment
Advertisment