FIH Series Finals Hockey: भारत ने पहले ही मैच में रूस को 10-0 से रौंदा, हरमनप्रीत और आकाशदीप ने दागे 2-2 गोल

भारत ने मैच शुरू होते ही 13वें मिनट में रूस के खिलाफ गोल दाग दिया. इसके बाद को भारत ने लगातार गोल दागे और मैच के 56वें मिनट तक 10 गोल कर दिए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
FIH Series Finals Hockey: भारत ने पहले ही मैच में रूस को 10-0 से रौंदा, हरमनप्रीत और आकाशदीप ने दागे 2-2 गोल

image courtesy- Hockey India/ twitter

भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को कलिंगा स्टेडियम में अपनी ताकत का परिचय देते हुए एफआईएच सीरीज फाइनल्स (FIH Series Finals) के पहले मैच में रूस को 10-0 से रौंद दिया. भारत ने मैच शुरू होते ही 13वें मिनट में रूस के खिलाफ गोल दाग दिया. इसके बाद को भारत ने लगातार गोल दागे और मैच के 56वें मिनट तक 10 गोल कर दिए.

Advertisment

रूस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह ने 2-2 गोल किए. भारत के लिए नीलकांत शर्मा 13वें, सिमरनजीत सिंह 19वें, अमित रोहिदास 20वें, हरमनप्रीत सिंह 32वें और 48वें, वरुण कुमार 34वें, गुरसाहिब जीत सिंह 37वें, आकाशदीप सिंह 42वें और 56वें, विवेक सागर प्रसाद ने 45वें मिनट में गोल किए.

भारत ने पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी और रूस को एक भी मौके पर हावी होने का मौका ही नहीं दिया. यही वजह रही कि रूस पूरे मैच में भारत के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाया. भारत का अगला मैच शुक्रवार को पोलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.

Source : Sunil Chaurasia

Sports News russia INDIA india vs russia FIH Series Finals Hockey Hockey hockey india Hockey news
      
Advertisment