FIFA World Cup 2026 Schedule: 11 जून से शुरू होगा फीफा वर्ल्ड कप 2026, यहां देखिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

FIFA World Cup 2026 Schedule: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट का कौन सा मुकाबला कब खेला जाएगा.

FIFA World Cup 2026 Schedule: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट का कौन सा मुकाबला कब खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
FIFA World Cup 2026 Schedule

FIFA World Cup 2026 Schedule

FIFA World Cup 2026 Schedule: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जून से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 19 जुलाई 2026 को खेला जाएगा. 39 दिनों तक चलने वाले इव महा इवेंट में 48 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 104 मुकाबले खेले जाने वाले हैं. आइए आपको इसके पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं कि टीमें कब-कब और किन-किन टीमों के खिलाफ खेलेंगी.

Advertisment

48 टीम लेंगी FIFA World Cup 2026 में हिस्सा

FIFA World Cup 2026 में इस बार 36 नहीं बल्कि 48 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनके बीच 39 दिनों तक प्रतिद्ंदिता देखने को मिलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जून से होगी. ये मुकाबला मेक्सिको सिटी में स्थित Mexico City Stadium (नया नाम) में दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय) बजे से खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 19 जुलाई को New York–New Jersey Stadium में होगा.

टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल 

ग्रुप स्टेज: 11 जून - 27 जून

राउंड ऑफ 32: 28 जून - 3 जुलाई

राउंड ऑफ 16: 4 - 7 जुलाई

क्वार्टरफाइनल: 9 - 11 जुलाई

सेमीफाइनल: 14 - 15 जुलाई

थर्ड-प्लेस मैच: 18 जुलाई

फाइनल: 19 जुलाई

अलग-अलग ग्रुपों में बंटी हुई हैं 48 टीमें

ग्रुप A: मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क / मैसिडोनिया / चेकिया / आयरलैंड

ग्रुप B: कनाडा, स्विट्जरलैंड, कतर, इटली / नॉर्दर्न आयरलैंड / वेल्स / बोस्निया

ग्रुप C: ब्राजील, मोरक्को, स्कॉटलैंड, हैती

ग्रुप D: USA (अमेरिका), ऑस्ट्रेलिया, पराग्वे, तुर्किये / रोमानिया / स्लोवाकिया / कोसोवो

ग्रुप E: जर्मनी, इक्वाडोर, आइवरी कोस्ट (कोट डी'वोआर), कुरासाओ

ग्रुप F: नीदरलैंड्स, जापान, ट्यूनीशिया, यूक्रेन / स्वीडन / पोलैंड / अल्बानिया

ग्रुप G: बेल्जियम, ईरान, मिस्र, न्यूजीलैंड

ग्रुप H: स्पेन, उरुग्वे, सऊदी अरब, केप वर्डे

ग्रुप I: फ्रांस, सेनेगल, नॉर्वे, इराक / बोलिविया / सूरीनाम

ग्रुप J: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, अल्जीरिया, जॉर्डन

ग्रुप K: पुर्तगाल, कोलंबिया, उज्बेकिस्तान, DRC (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो) / जमैका / न्यू कैलेडोनिया

ग्रुप L: इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri: टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार का जिम्मेदार कौन? रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बयान

fifa world cup 2026
Advertisment