फीफा अंडर-17 विश्व कप: अमेरिका और इराक की टीम पहुंची कोलकाता, पहला मुकाबला मेक्सिको से

इराक की 21 सदस्यीय टीम छह अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए कोलकाता पहुंच गई है। इराक की टीम रविवार को देर रात 1.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची, जिसके बाद टीम अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

इराक की 21 सदस्यीय टीम छह अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए कोलकाता पहुंच गई है। इराक की टीम रविवार को देर रात 1.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची, जिसके बाद टीम अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फीफा अंडर-17 विश्व कप: अमेरिका और इराक की टीम पहुंची कोलकाता, पहला मुकाबला मेक्सिको से

फीफा अंडर-17 विश्व कप

इराक की 21 सदस्यीय टीम छह अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए कोलकाता पहुंच गई है। इराक की टीम रविवार को देर रात 1.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची, जिसके बाद टीम अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

Advertisment

इस टूर्नामेंट के लिए इराक की अंडर-17 टीम को ग्रुप-एफ में इंग्लैंड, चिली और मेक्सिको के साथ शामिल किया गया है।

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ग्रुप-एफ के सारे मुकाबले खेले जाएंगे और इसके साथ ही 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा। इराक का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को मेक्सिको से होगा।

एशिया चैम्पियंस इराक इससे पहले केवल एक बार साल 2013 में अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने उतरी थी। ग्रुप-एफ में शामिल इराक के लिए यह अनुभव अच्छा नहीं रहा था, क्योंकि उस अपने खराब प्रदर्शन के कारण सबसे निचला स्थान हासिल हुआ था।

वहीं अमेरिका की 21 सदस्यीय फुटबॉल टीम छह अक्‍टूबर से शुरू हो रहे अंडर 17 फीफा वर्ल्‍डकप के लिए यहां पहुंच गई। कोच जान हैकवर्थ की टीम कल रात दस बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी और सीधे टीम होटल चली गई। अमेरिकी टीम दुबई से यहां आई है जहां सात दिवसीय अभ्यास शिविर लगाया गया था

रविवार देर रात होटल पहुंची इराक की टीम सोमवार शाम को कलकत्ता क्रिकेट एवं फुटबाल क्लब (सीसीएफसी) में अभ्यास कर सकती है।

और पढ़ेंः एटीपी रैंकिंग: राफेल नडाल शीर्ष पर, फेडरर दूसरे स्थान पर कायम

Source : News Nation Bureau

fifa under 17 world cup first match with maxico maxico team kolkata iraq team
Advertisment