/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/06/56-fifaworldcup.jpg)
भारत के फुटबॉल फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। भारत की धरती पर अब तक के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी न केवल भारतीय फुटबॉल के लिहाज से बेहद अहम है बल्कि देश में इस खेल को और विस्तार देने में भी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
आज भारत का मुकाबला अमेरीका से है। दोनो ही टीमें ग्रुप A में हैं। अमेरिका अब तक 16 में से 15 वर्ल्ड कप में खेल चुका है। जिसके पास भरपूर अनुभव है जबकि भारत की टीम वर्ड कप में पहली बार खेल रही है। भारत की टीम ने इसके लिए क्वालिफाई भी नहीं किया हैं लेकिन मेजबान होने के नाते वर्ड कप में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम ने 21 सितंबर को प्रैक्टिस मैच में मॉरीशस की अंडर-17 टीम को हरा कर जीत दर्ज की थी। अमेरिका से मुकाबला होने पर यही बात भारतीयों का मनोबल ऊंचा रख सकती है।
LIVE UPDATES
# अमेरिका का तीसरा गोल
# खेल का 71 मिनट समाप्त हो गया है।
#अमेरिका ने किए 2 गोल, भारत को करनी पड़ेगी वापसी
# अमेरिका ने किया दूसरा गोल।
#अमेरिका ने पेनल्टी का उठाया फायदा, किया पहला गोल
#भारत को पहला कॉर्नर मिला लेकिन कोई फायदा नहीं उठा पाया
# भारतीय टीम के खेल में अनुभव की कमी नजर आ रही है।
#लगातार भारत अमेरीका पर आक्रमण कर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है।
#भारत 3-3-3-1 और अमेरिका 4-3-3 से फॉरमेशन से खेलेगी
# सुनील छेत्री को पीएम मोदी ने किया सम्मानित
The Indian with highest number of International goals @chetrisunil11 being felicitated by Prime Minister @narendramodipic.twitter.com/3YzgMOTHPS
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 6, 2017
#ये रहे भारत के खिलाड़ियों की लिस्ट। इसमें धीरज, जीतेंद्र, संजीव, अनवर, सुरेश, निनथोइंगानबा, अमरजीत, अभिजीत, कोमल, राहुल, अनिकेत टीम में हैं।
और ये रहे वो भारत के 11 नाम जो कुछ ही देर में इतिहास रचने वाले है।
— FIFAHindi 🇮🇳⚽🏆 (@FIFAHindi) October 6, 2017
🇮🇳🆚🇺🇸#FIFAU17WC#FootballTakesOverpic.twitter.com/yBZLDg96U6
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं बड़ा उलटफेर
अंकित जाधव, कोमल थटाल, कप्तान कियाम, संजीव स्टालिन और अनवर अली बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर कर सकते हैं। अमेरिका के फॉरवर्ड जोशुआ सर्जेंट, टिमोथी वियाह, गोलकीपर जस्टिन गार्सेस सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
आइए जानते हैं टीम इंडिया में कौन-कौन से खिलाड़ी है
धीरज सिंह मोइरंगटेन, प्रभसुखमन सिंह गिल और सनी धालीवाल टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाएंगे। बोरिस सिंह थंगजाम, जितेंद्र सिंह, हेंड्री एंथोनी,नमित संदीप देशपांडे और अनवर अली डिफेंडर के रोल में हैं।
सुरेश सिंह वांगजाम, केएन मेती, अमरजीत सिंह कियाम, अभिजीत सरकार, कोमल थाटल और लालेंगमाविया को मिडफील्डर की जिम्मेदारी दी गई है। अनिकेत अनिल जाधव, रहीम अली, नांगदंबा नाओरेम और राहुल केनोली प्रवीन भारत के लिए फारवर्ड में खेलते हुए टीम के लिए गोल दागने का काम करेंगे।
युवा भारतीय टीम अमेरीका से कागजों पर कमजोर जरूर दिखती है लेकन अपने दर्शेकों के बीच ये युवा खिलाड़ी बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।