logo-image

फीफा अंडर 17 विश्व कप: नॉक आउट मुकाबले में भारत-कोलंबिया की भिड़ंत

फीफा अंडर 17 विश्व कप में आज भारत अपने दूसरे मुकाबले में कोलंबिया से भिड़ेगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए नॉक आउट मुकाबला होगा।

Updated on: 09 Oct 2017, 05:43 PM

नई दिल्ली:

फीफा अंडर 17 विश्व कप में आज भारत अपने दूसरे मुकाबले में कोलंबिया से भिड़ेगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए नॉक आउट मुकाबला होगा। भारत अपने पहले मैच में अमेरिका से 3-0से हार गया था।

पहले मैच में भारत ने जज्बा तो दिखाया था लेकिन कौशल के मामले में अमेरिका उससे मीलों आगे रहा। आज भारत को जीतने कगे लिए भारत को अपने सबसे बेहतर खेल का प्रदर्शन करना होगा।

कोलंबिया की टीम बेहद आक्रामक है।भारत के लिए कोलंबिका कड़ी चुनौती साबित होगी।टीम इंडिया के कोच माटोस को टीम से काफी उम्मीदे हैं और उउन्हें पूरा विश्वास है कि अपने दर्शकों के बीच टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी।

कोलंबिया अपने पहले मैच में घाना से हार गया था। इस मैच में दोनों टीम गोल के अतंर को भी बड़ा रखना चाहेगी ताकी अंक तालिका में वह बेहतर स्थान हासिल कर सके।

और पढ़ें:FIFA U-17 वर्ल्ड कप: भारत ग्रुप-ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ, 28 अक्टूबर को फाइनल

इस टूर्नामेंट में कोलंबिया 5 बार हिस्सा ले चुका है और दो अवसरों पर वह तीसरे स्थान पर रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम यहां देखिए, खेले जाएंगे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 भी