Advertisment

भारतीय मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने कहा-हम कोलंबिया के खिलाफ निराश नहीं करेंगे

भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम के मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने रविवार को कहा कि मेजबान टीम सोमवार को कोलंबिया के साथ होने वाले अगले ग्रुप मैच के लिए तैयार है और वह भारतीय प्रशंसकों को निराश नहीं करेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारतीय मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने कहा-हम कोलंबिया के खिलाफ निराश नहीं करेंगे
Advertisment

भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम के मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने रविवार को कहा कि मेजबान टीम सोमवार को कोलंबिया के साथ होने वाले अगले ग्रुप मैच के लिए तैयार है और वह भारतीय प्रशंसकों को निराश नहीं करेगी।

सुरेश सिंह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कहा, 'हम कोलंबिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है और हम मैच में अपनी सबकुछ झोंक देंगे।'

मणिपुर से आने वाले सुरेश ने कहा, 'हमें अपनी गलतियों को सुधार करके आगे बढ़ने की जरूरत है, हार और जीत खेल का अहम हिस्सा है। हम अपने अगले मैच के लिए तैयार है।'

सुरेश ने आगे कहा, '55,000 दर्शकों के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी भावना है जोकि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।' हालांकि, इस मजबूत मिडफील्डर ने माना कि आक्रामक क्षेत्रों में अभी टीम को बहुत सुधार करने की आवश्यकता है।

सुरेश ने कहा, 'अमेरिका के खिलाफ हमारे अंतिम पास सटीक नहीं थे। मैं मानता हूं कि हम अच्छा कर सकते है।'कोलंबिया की टीम के बारे में उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि अगर हम अपनी पोजिशनिंग पर ध्यान दें, तो हम उनकी तेजी को रोक सकते हैं।अगर हम संगठित रहते हैं, तो हम उन्हें रोक सकते हैं। वह शरीरिक रूप से बहुत ही मजबूत है। हमने उनके साथ मैक्सिको में खेला था और हम एक कड़े मैच की अपेक्षा कर रहे हैं। उन्हें अगर विश्व में बने रहना है, तो उन्हें जीत दर्ज करनी होगी। हमें मैच के पूरे 90 मिनट कड़ी टक्कर मिलेगी।'

भारतीय वायुसेना देश की अखण्डता को हमेशा बरकरार रखेगी: बीएस धनोआ

उन्होंने आगे कहा, 'विश्व स्तर पर एक छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है और यह हमारी लिए सबसे बड़ी सीख रही। हमने अपने पहले मैच से काफी कुछ सीखा। यह एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता है। एक समय हमने गोल करने का एक मौका गवाया और उसके 10 सेकंड बाद ही उसी काउंटर पर विपक्षी टीम ने गोल कर दिया। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी सीख रही।'

दिल्ली मेट्रो: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का केजरीवाल को जवाब, 3000 करोड़ दें तो नहीं बढ़ेगा किराया

Source : News Nation Bureau

Suresh Singh Colombia INDIA FiFA U17 World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment