फीफा U-17 वर्ल्ड कप: लॉन्च हुआ आधिकारिक गीत, 'कर के दिखला दे गोल' में बाइचुंग भूटिया और सचिन

इस गाने को सुनीधी चौहान, नीति मोहन, बाबुल सुप्रियो, शान, पापोन, मीका ने अपनी आवाज दी है और अभिषेक बच्चन ने इसमें रैप किया है।

इस गाने को सुनीधी चौहान, नीति मोहन, बाबुल सुप्रियो, शान, पापोन, मीका ने अपनी आवाज दी है और अभिषेक बच्चन ने इसमें रैप किया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फीफा U-17 वर्ल्ड कप: लॉन्च हुआ आधिकारिक गीत, 'कर के दिखला दे गोल' में बाइचुंग भूटिया और सचिन

अगले महीने से फीफा यू-17 वर्ल्ड कप

अगले महीने से भारत में शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का ऑफिसियल सॉन्ग लॉन्च हो गया है। इस गीत को सोमवार को स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स की ओर से लॉन्च किया गया।

Advertisment

अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गीत 'कर के दिखला दे गोल' के बोल लिखे हैं और प्रीतम ने इसका संगीत दिया है।

इस गाने को सुनीधी चौहान, नीति मोहन, बाबुल सुप्रियो, शान, पापोन, मीका ने अपनी आवाज दी है और अभिषेक बच्चन ने इसमें रैप किया है।

इस गीत के जरिए दिखाया गया है कि किस प्रकार भारत अंडर-17 विश्व कप के आयोजन का इंतजार कर रहा है। इसमें बाइचुंग भूटिया, महिला फुटबाल खिलाड़ी बाला देवी, गायक शान और पापोन के साथ-साथ क्रिकेट के भगवान कहे जा रहे सचिन तेंदुलकर को भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने 3 साल बाद फिर शुरू की कोच गोपिचंद के साथ प्रेक्टिस

Source : IANS

Sachin tendulkar Baichung Bhutia fifa u-17 world cup
      
Advertisment