अंडर-17 फुटबाल विश्व कप : घाना ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

घाना की अंडर-17 टीम ने बुधवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर के मैच में नाइजर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

घाना की अंडर-17 टीम ने बुधवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर के मैच में नाइजर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अंडर-17 फुटबाल विश्व कप : घाना ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

घाना की अंडर-17 टीम ने बुधवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर के मैच में नाइजर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को डी.वाई. पाटील स्टेडियम में खेले गए इस मैच में घाना ने नाइजर को 2-0 से मात दी।

Advertisment

घाना के लिए हालांकि, इस मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं रहा। नाइजर अपने अच्छे डिफेंस के दम पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता दे रहा था।

कप्तान एरिक अयीह ने पहले हाफ में मिले अतिरिक्त समय (49वें मिनट) में गोल कर घाना को बढ़त दी।

इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया। खेल की समाप्ति के अंतिम मिनट में रिचर्ड डांसो (90वें मिनट) ने गोल कर घाना को नाइजर पर 2-0 से जीत दिलाई। घाना का सामना अब क्वार्टर फाइनल में माली की टीम से होगा।

Source : IANS

Niger Ghana fifa u 17
      
Advertisment