New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/03/89-fifa.jpg)
फीफा अंडर-17
फीफा अंडर-17 विश्व के फाइनल और तीसरे स्थान के लिए यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले मैचों के सभी टिकट बिक गए हैं। फीफा की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी सीटों पर लाल निशान दिखाई दे रहा है जिसका मतलब टिकट बिकने से है।
Advertisment
इन मैचों के टिकटों की बिक्री 21 जुलाई से शुरू हुई थी जो पांच अक्टबूर तक चलनी थी। टिकट बिकने का चौथा और अंतिम दौर छह अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान विश्व कप शुर हो चुका होगा।
स्थानीय आयोजक समिति (एलओसी) के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने एक बयान में कहा, 'यह अच्छी बात है कि कोलकाता में होने वाले तीसरे स्थान के मैच और फाइनल मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं।'
उन्होंने कहा, 'यह ऐतिहासिक बात है क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत से 60 दिन पहले ऐसी प्रतिक्रिया मिलना शानदार है। हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।'
Source : IANS