विश्व कप-2022 के लिए कतर की दावेदारी की जांच करेगा फीफा

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा से 2022 विश्व कप के लिए कतर की ओर से पेश की गई दावेदारी की जांच का आग्रह किया गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
विश्व कप-2022 के लिए कतर की दावेदारी की जांच करेगा फीफा

फीफा विश्वकप 2022 (फाइल फोटो)

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा से 2022 विश्व कप के लिए कतर की ओर से पेश की गई दावेदारी की जांच का आग्रह किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कतर की ओर से दावेदारी पेश करने वाली टीम पर अन्य प्रतिस्पर्धी देशों दावेदारी को तोड़ने के लिए 2010 में एक गुप्त अभियान चलाने का आरोप है।

Advertisment

डिजिटल, कल्चर, मीडिया एवं स्पोर्ट्स समिति के चेयरमैन डामियान कोलिंस ने कहा कि इस आरोप का प्रकाशन 'संडे टाइम्स' में हुआ था, जो फीफा के नियमों का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा, 'इस मामले में पूर्ण रूप से स्वतंत्र जांच की जरूरत है और फीफा ने इस बात को साफ कर दिया है कि यह जांच होगी।'

'बीबीसी रेडियो' से बातचीत में कोलिंस ने कहा, 'अगर कतर ने नियम तोड़े होंगे, तो उसे कुछ प्रतिबंधों का सामना करना होगा।'

इस मामले में हालांकि, कतर की सुप्रीम कमिटि ने 'संडे टाइम्स' में प्रकाशित आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

और पढ़ेंः आईसीसी ने भारत के खिलाफ एक अगस्त से खेले जाने वाले 1000वें टेस्ट पर इंग्लैंड को दी बधाई

Source : IANS

FIFA FIFA World Cup 2022 investigate Qatars claim
      
Advertisment