फीफा ने इराक से मेजबानी पर तीन दशक का बैन हटाया, 'VAR' सिस्टम को दिखाई हरी झंडी

फीफा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों की मेजबानी को लेकर इराक पर लगा तीन दशक पुराना प्रतिबंध हटा दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
फीफा ने इराक से मेजबानी पर तीन दशक का बैन हटाया,  'VAR' सिस्टम को दिखाई हरी झंडी

फीफा परिषद की बैठक

फीफा मैचों की मेजबानी को लेकर इराक के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। फीफा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों की मेजबानी को लेकर इराक पर लगा तीन दशक पुराना प्रतिबंध हटा दिया है। फीफा ने इराकी शहर आर्बिल, बसरा और कर्बला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी है।

Advertisment

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को फीफा परिषद की बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस की।

इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान इन्फेनटिनो ने पत्रकारों से कहा, ‘हम आर्बिल, बसरा और कर्बला शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे रहे हैं।'

इसके साथ ही फीफा ने रुस में आयोजित होने वाले विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी टेक्नॉलजी को हरी झंडी दे दी है। यह पहली बार होगा जब इस तरह की तकनीक का इस्तामाल फीफा मैंचों के दौरान होगा।

इस तकनीक की मदद से किसी गोल के होने, पेनाल्टी मिलने का पता चल सकेगा और साथ ही मैच के दौरान पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ISL FINAL 2017-18, Bengaluru FC vs Chennaiyin FC: फाइनल की जंग में भिड़ेंगी बेंगलुरु-चेन्नइयन

Source : News Nation Bureau

live football score FIFA Football Gianni Infantino
      
Advertisment