लंदन में आयोजित फीफा फ़ुटबॉल पुरस्कार समारोह में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साल 2017 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब मिला है। वहीं नीदरलैंड की लीक मार्टन्स ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब जीत लिया है।
सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी की रेस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मुकाबला लियोनल मेसी और नेमार से था। इस साल रोनाल्डो ने 2 गोल किए हैं।
पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार जीता हूं। मेरे लिए यह बेहतरीन पल है।'
और पढ़ें: कश्मीर पर बातचीत शुरू करेगी केंद्र सरकार, पूर्व IB चीफ होंगे वार्ताकार
इसके अलावा जिनेदिन जिदान को सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच और नीदरलैंड्स की सरिना विगेमैन को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का अवार्ड मिला। आर्सनल के स्ट्राइकर ओलिवियर गिरोह को बेस्ट गोल करने का अवार्ड मिला।
और पढ़ें: राहुल गांधी से होटल में मिले हार्दिक पटेल?
Source : News Nation Bureau