FIFA के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की रेस में रोनाल्डो, मोड्रिक, सलाह

फुटबाल के दिग्गजों पीटर श्माइकल, सोल कैम्पबेल, वांको कानु और कैली स्मिथ की उपस्थिति में इन नामों की घोषणा की गई।

फुटबाल के दिग्गजों पीटर श्माइकल, सोल कैम्पबेल, वांको कानु और कैली स्मिथ की उपस्थिति में इन नामों की घोषणा की गई।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
FIFA के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की रेस में रोनाल्डो, मोड्रिक, सलाह

रोनाल्डो, मोड्रिक, सलाह

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टिायानो रोनाल्डो, क्रोएशिया के लुका मोड्रिक और मिस्र के फारवर्ड मोहम्मद सलाह के नाम 2018 में फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए नामांकित किए गए हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल रेस में शामिल इन तीनों खिलाड़ियों के नाम लंदन में आयोजित एक समारोह में घोषित किए गए।

Advertisment

फुटबाल के दिग्गजों पीटर श्माइकल, सोल कैम्पबेल, वांको कानु और कैली स्मिथ की उपस्थिति में इन नामों की घोषणा की गई। 

रियल मेड्रिड के खिलाड़ी मोड्रिक को हाल ही में यूईएफए के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा, लिवरपूल के खिलाड़ी सलाह को पहली बार इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

और पढ़ें:  Asia Cup के लिए पाकिस्तान ने की टीम की घोषणा, बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी 

जुवेंतस में हाल ही में शामिल हुए रोनाल्डो पिछले दो वर्षो में लगातार दो बार इस खिताब को जीतते आ रहे हैं। 

फीफा के सर्वश्रेष्ठ कोच पुरस्कार के लिए रियल मेड्रिड के पूर्व कोच जिनेदिन जिदान, फ्रांस के दिदिएर देसचाम्प्स और क्रोएशिया के ज्लातको डालिक के नाम चुने गए हैं। 

बेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कर्टियस, फ्रांस के हुगो लोरिस और डेनमार्क के कास्पर श्माइकल के नामों को फीफा के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार के लिए चुना गया है।

और पढ़ें: BCCI ने जारी की भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम 

इन सभी विजेताओं के नाम 24 सितम्बर को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित होने वाले समारोह में घोषित किए जाएंगे। 

Source : IANS

Cristiano Ronaldo: FIFA Real Madrid Juventus Liverpool Luka Modric
      
Advertisment