/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/17/samson-siasia-dailypostngr-96.jpeg)
Image Courtesy: https://twitter.com/DailyPostNGR
नाइजीरिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैमसन सियासिया पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने की वजह से आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फीफा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उनकी स्वतंत्र नैतिकता समिति के सहायक चैंबर ने सियासिया को फीफा की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. पूर्व कोच ने मैचों में हेरफेर करने के लिए अन्य व्यक्तियों से रिश्वत ली थी.
Former Nigerian Football Team coach and player Samson Siasia has been banned for life by FIFA for accepting that he would receive bribes/ match fixing pic.twitter.com/H8pK8pm42z
— Samira Sawlani (@samirasawlani) August 16, 2019
ये भी पढ़ें- एक बार फिर टीम इंडिया का कोच बनने के बाद रवि शास्त्री ने कही दिल की बात, बोले- नहीं रुकेगा 'ये काम'
सियासिया ने अपने देश के लिए 51 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और फिर कई नेशनल यूथ टीमों को कोंचिग दी. फीफा लंबे समय से सिंगापुर के विल्सन राज पुरेमूल की गतिविधियों की जांच कर रहा है जिसमें यह मामला सामने आया. फीफा ने पुरेमूल को एक जाना-मान मैच फिक्सर बताया है और उसने कई साक्षात्कार में इन गतिविधियों में शामिल होने की बात मानी है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सीएसी से कहा, 'विश्व कप में एक बुरा दिन टीम को बुरा नहीं बना सकती'
फीफा ने कहा कि सियासिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा है और वह किसी भी फुटबॉल गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे. सियासिया 2010 से 2011 तक सुपर ईगल्स के कोच रहे. उन्होंने 2016 में कुछ समय के लिए दोबारा कोच बनाया गया था. बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 कतर में खेला जाएगा.
Source : आईएएनएस