अब हिजाब पहनकर महिलाएं खेल सकेंगी बास्केटबॉल, FIBA ने हटाया प्रतिबंध

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) ने खिलाड़ियों के धार्मिक हेडगियर जैसे हिजाब और पगड़ी पहनकर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अब हिजाब पहनकर महिलाएं खेल सकेंगी बास्केटबॉल, FIBA ने हटाया प्रतिबंध

हिजाब पहनकर खेलती हुई महिला खिलाडी

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) ने खिलाड़ियों के धार्मिक हेडगियर जैसे हिजाब और पगड़ी पहनकर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।

Advertisment

बास्केटबॉल प्रमुखों ने हिजाब पहनकर खेलने वाले पेशेवर खिलाड़ियों पर लगाये विवादास्पद प्रतिबंध को हटा दिया है। इस फैसले की दुनिया भर में कड़ी आलोचना हो रही थी, जिसके बाद फीबा ने इसे वापस ले लिया है।

और पढ़ेंः सौरव गांगुली: चैम्पियंस ट्रॉफी से गंभीर को बाहर रखना नहीं होगा अच्छा

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) के इस फैसले का मतलब है कि धर्म के कारण जो खिलाड़ी हिजाब पहनकर खेलते थे, वह अब कोर्ट पर हिजाब पहन सकते हैं।

कतर की महिला बास्केटबॉल टीम ने 2014 के एशियाई खेलों में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि उन्हें हिजाब पहनकर खेलने की अनुमति नहीं मिली थी। इसी तरह 2014 में चीन के वुहान में एशिया कप में भारत के अमज्योत सिंह गिल और अमृतपाल सिंह को पगड़ी पहनने के कारण जापान के खिलाफ मैच से हटना पड़ा था।

IPL 10 से जुडी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

remove ban hijab turban international Basketball federation
      
Advertisment