Advertisment

शाहरुख खान को आईपीएल फेमा मामले में ईडी का समन, 23 जुलाई को पेश होने का निर्देश

यह समन कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ शेयरों के मॉरीशस के एक फर्म को बेचने से जुड़ा है। आरोप है कि यह शेयर उनकी वैल्यू से काम दाम में बेचे गए और इससे करीब 73.6 करोड़ का नुकसान भी हुआ।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
शाहरुख खान को आईपीएल फेमा मामले में ईडी का समन, 23 जुलाई को पेश होने का निर्देश

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल फ्रेंचाइजी नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (केआरएसपीएल) से जुड़े फेमा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शाहरुख खान को समन भेजा है। ईडी ने शाहरुख को 23 जुलाई को पेश होने को कहा है।

यह समन कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ शेयरों के मॉरीशस के एक फर्म को बेचने से जुड़ा है। आरोप है कि यह शेयर उनकी वैल्यू से काम दाम में बेचे गए और इससे करीब 73.6 करोड़ का नुकसान भी हुआ।

इससे पहले इसी साल के मार्च में ईडी ने शाहरुख खान, पत्नी गौरी खान और जूही चावला को कारण बताओ नोटिस भी भेजा था।

ईडी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (RCEPL) रेड चिलीज इंटरनेशनल लिमिटेड के अधीन है। इसी के पास केआरएसपीएल का भी मालिकाना हक है। 2008 में इसके 9,900 शेयर थे और इनके दाम 70-86 रुपये प्रति शेयर थे। लेकिन इन्हें 10 रुपये प्रति शेयर पर जारी किया गया।

यह भी पढ़ें: टेनिस: चेन्नई ओपन का बदला नाम, अब पुणे में महाराष्ट्र ओपन के नाम से होगा आयोजित

Source : News Nation Bureau

Enforcement Directorate Shah Rukh Khan dema ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment