फेड कप : करमन थांडी हारी, भारत 0-1 से पीछे

भारत की टेनिस खिलाड़ी करमान कौर थांडी फेडरेशन कप टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को चीन की वांग याफान से हार गई।

भारत की टेनिस खिलाड़ी करमान कौर थांडी फेडरेशन कप टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को चीन की वांग याफान से हार गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फेड कप : करमन थांडी हारी, भारत 0-1 से पीछे

भारत की टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी फेडरेशन कप टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को चीन की वांग याफान से हार गई। चीन के साथ हो रहे मुकाबले में 19 वर्षीय थांडी की हार के साथ भारत 0-1 से पिछड़ गया है।

Advertisment

वांग याफान ने थांडी को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। मैच की शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों के खेल में अंतर नजर आ रहा था।

पहले सेट में वांग ने दो बार थांडी की सर्विस ब्रेक की। थांडी ने भी बहुत सारे अन्फोस्र्ड एरर और डबल फॉल्ट किए जिसके कारण वह अपनी ताकत और लंबाई का फायदा नहीं उठा पाई और 6-2 से पहला सेट हार गई।

वांग ने दूसरे सेट में भी दमदार शुरुआत की और पहले गेम ही थांडी की सर्विस ब्रेक कर दी। वांग देखते ही देखते दूसरे सेट में 4-1 से आगे हो गई। इसके बाद उन्होंने बिना कोई गलती किए दूसरे सेट को भी 6-2 से अपने नाम कर लिया।

Source : IANS

Fed Cup 2018 karman kaur thandi
Advertisment