Advertisment

विश्व के सबसे चर्चित फुटबॉल क्लब FC Barcelona ने राहुल द्रविड़ को किया सम्मानित, मेसी और सुआरेज का मैच देखने स्पेन पहुंचे थे The Wall

टीम मैनेजमेंट ने द्रविड़ के लिए खासतौर पर जर्सी बनवाई थी, जिसके पीछे राहुल द्रविड़ का नाम भी लिखा था. FC Barcelona ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल द्रविड़ को सम्मानित करते हुए फोटो को शेयर किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
विश्व के सबसे चर्चित फुटबॉल क्लब FC Barcelona ने राहुल द्रविड़ को किया सम्मानित, मेसी और सुआरेज का मैच देखने स्पेन पहुंचे थे The Wall

image courtesy: FC Barcelona

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'द वॉल' के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ ने रविवार को स्पेन के कैंप नाउ स्टेडियम में खेले गए बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के बीच फुटबॉल मैच का आनंद लिया. राहुल द्रविड़ अपने पूरे परिवार के साथ मैड्रिड पहुंचे थे, जहां वे खासतौर पर अपने पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को खेलते हुए देखने गए थे. राहुल द्रविड़ मेसी के अलावा बार्सिलोना ने लुईस सुआरेज के भी फैन हैं. खास बात ये है कि इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के गोल की बदौलत ही बार्सिलोना ने एटलेटिको को 2-0 से हरा दिया. मैच के बाद विश्व के सबसे चर्चित फुटबॉल क्लब FC Barcelona ने विश्व के महान क्रिकेटरों में से एक राहुल द्रविड़ को टीम की जर्सी भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें- IPL 12, KXIP vs SRH: वॉर्नर और बेयरस्टो चले तो 'पंजाबी थाली' पर भारी पड़ सकती है 'हैदराबादी बिरयानी', जानें किसमें कितना है दम

टीम मैनेजमेंट ने द्रविड़ के लिए खासतौर पर जर्सी बनवाई थी, जिसके पीछे राहुल द्रविड़ का नाम भी लिखा था. FC Barcelona ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल द्रविड़ को सम्मानित करते हुए फोटो को शेयर किया. क्लब ने फोटो के साथ लिखा, '' राहुल द्रविड़, कैंप नाउ में आपको बधाई देना काफी खुशी की बात है.'' मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने बातचीत करते हुए कहा, ''यह जबरदस्त है, ये मेरे लिए बड़े सम्‍मान की बात है. कैंप नाउ आकर फुटबॉल मैच देखना मेरा ख्वाहिश थी. यहां आकर मैंने वातावरण को महसूस किया, जो बेहद ही शानदार रहा. मेसी और सुआरेज जैसे दिग्‍गजों को अपनी आंखों से लाइव खेलते हुए देखना मेरे और मेरे परिवार के लिए एक जबरदस्त अनुभव रहा.'

Source : Sunil Chaurasia

Spain FC Barcelona fc barcelona vs atletico madrid lionel messi Luis Suarez Rahul Dravid
Advertisment
Advertisment
Advertisment