मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स कार हादसे में घायल (Photo Credit: PGA tour)
लॉस एंजिलिस:
दुनिया के मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स का मंगलवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में वुड्स को काफी चोट आई है. उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के तुरंत बाद उनको एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वुड्स के पैरों में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है. दुर्घटना के बाद वुड्स को कार से बाहर निकालने में बहुत मेहनत करनी पड़ी. घटना के समय 45 साल के टाइगर वुड्स कार में अकेले थे.
तेज स्पीड में थी कार
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक टाइगर वुड्स काफी तेज गति से कार चला रहे थे. इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. टाइगर वुड्स अब तक 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीत चुके हैं और उनकी गिनती विश्व के अबतक के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में गिने जाते हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टाइगर वुड्स के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए वुड्स को गोल्फ की दुनिया का GOAT (Greatest of All Time) बताया.
Sending my prayers to @TigerWoods and his family tonight—here’s to a speedy recovery for the GOAT of golf. If we’ve learned anything over the years, it’s to never count Tiger out.
— Barack Obama (@BarackObama) February 24, 2021
पीठ दर्द से थे परेशान
टाइगर वुड्स पिछले काफी समय से पीठ दर्द से परेशान थे. जनवरी में ही उन्होंने दर्द से निजात के लिए अपना पांचवीं बार ऑपरेशन कराया था. जानकारी के मुताबिक उनका ऑपरेशन सफल रहा और जल्द ही वह मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि अब उनका लंबे समय तक मैदान पर उतर पाना संभल नहीं होगा.