Advertisment

Euro Cup 2024 : 15 जून से शुरू है यूरो कप, जानें कब-कहां और कितने बजे से भारतीय फैंस देख सकेंगे LIVE

UEFA Euro Live Streaming : फुटबॉल फैंस का इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि UEFA यूरो कप 2024 का आगाज 15 जून से होने वाला है. आइए जान लेते हैं कि भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट को कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
UEFA Euro Live Streaming

UEFA Euro Live Streaming( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

UEFA Euro Live Streaming : UEFA यूरो कप 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. यूरो कप 15 जून, शनिवार से शुरू हो रहा है. दुनियाभर के फुटबॉल फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जर्मनी की मेजबानी में खेले जाने वाले ये फुटबॉल टूर्नामेंट 15 जुलाई तक खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि भारतीय फैंस इस यूरो कप को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं. 

कितने बजे से देख सकेंगे ये मैच?

15 जून से शुरू होने वाले यूरो कप 2024 पर हर फुटबॉल फैन की नजर है. ये टूर्नामेंट जर्मनी की मेजबानी में खेला जाएगा. भारत और जर्मनी की टाइमिंग में 3.30 घंटे का अंतर है. ऐसे में भारतीय समयानुसार, आप इस मैच को देर रात साढ़े 12 बजे से देख सकेंगे. पहले दौर के लिए कुछ दिन 2 मैच और कुछ दिन 3 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे, दूसरा रात 9:30 बजे और तीसरा मैच देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा.

कहां देख सकेंगे Live?

जर्मनी की मेजबानी में 15 जून से शुरू होने वाले यूरो कप 2024 को भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 HD चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा इन सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी. चूंकि ये मैच देर रात शुरू होंगे, तो फैंस को मैच देखने के लिए अपनी नींद खराब करनी होगी. 

कैसा है यूरो कप 2024 का फॉर्मेट?

यूरो कप 2024 के फॉर्मेट की बात करें, तो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 4-4 के 6 अलग ग्रुपों में बांट दिया गया है. इसमें से ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद सभी टॉप-2 टीमें राउंड 16 के लिए अपनी जगह में पहुंचेंगी. इसके बाद बची हुई 4 टीमें सभी ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से प्वाइंट्स के आधार पर उनको जगह मिलेगी. राउंड ऑफ 16 खत्म होने के बाद प्री-क्वार्टर फाइन, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

Euro Cup 2024 Euro Cup 2024 live telecast in India Euro Cup live telecast in India Euro Cup 2024 time in india When is Euro Cup starting Euro Cup groups UEFA Euro Live Streaming
Advertisment
Advertisment
Advertisment